सरायकेला: खरसावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम जोरडीहा के बलियाटांड़ टोला में प्रकृति पर्व करम को लेकर बिश्केसन महतो की अध्यक्षता में कोविड-19 के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए एक आम बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सर्वसम्मति से “देश करम अखाड़ा” नाम से एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें शत्रुघ्न महतो को अध्यक्ष पद के रूप में मनोनीत किया गया।इस बैठक में
कुड़मालि भाषा, परंपरा और संस्कृति को बचाये रखने पर बात हुई।साथ ही आगामी 22 सितंबर को आयोजित करम परब को गांव के अखाड़े में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर बिश्केसन महतो ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को हर साल यह पर्व मनाया जाता है। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम की निशानी के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व 3 दिन तक चलता है। ऐसा मान्यता है कि करम डाली की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। सर्वप्रथम कुँवारी महिलाएं निर्जला उपवास रहती है, और शाम को अखाड़ा में करम पौधे की डाली गाड़कर पूजा का शुभारंभ होता है। नवनियुक्त अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो ने सभी युवाओं से परब में शामिल होने का निवेदन किया ।
एवं बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की “करम” झारखण्ड, बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख त्यौहार है। मुख्य रूप से यह त्यौहार भादो (लगभग सितम्बर) मास की एकादशी के दिन और कुछ स्थानों पर उसी के आसपास मनाया जाता है। इस मौके पर लोग प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना करते हैं, साथ ही बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं।आगामी 22 सितम्बर को करम उत्सव धूमधाम से मनायी जाएगी।इसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।