धनबाद। भारतीय जनता पार्टी राजगंज मंडल द्वारा श्री राम समर्पण योजना के तहत द्वार द्वार श्री राम का नाम पहुंचाने व निधि संग्रह कार्यक्रम के तहत राजगंज मंडल अध्यझ रंजीत सिंह, रमेश महतो, संजीत सिंह , पप्पू साव, रावण मांझी सहित राजगंज मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मोहली डीह, खास,बांस जोड़ा बौवा कला, उत्तरी बौवा कला ,दक्षिण बौवा कला, रगुनी कोल डंप ,मल्लाह पट्टी, ईस्ट बसूरिया कालोनी , निछानी आदि मुहल्लों में घर घर जाकर श्री राम के नाम भाजपा ने संदेस पहुचाया। रंजीत सिंह ने कहा कि श्रीराम का अयोध्या में मंदिर निर्माण सनातन धर्म को मजबूत करेगा औऱ हिंदुओं को एकत्रित करने व संगठित करने में सहायक होगा।
Categories: