भीषण आग ने चतरा में मचाई तबाही

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा : चतरा में एक बार फिर आग ने भीषण तबाही मचाई है। सदर और सिमरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हुई आग लगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव में घटी। जहां तीन पुआल के मचान में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि मचान के समीप स्थित एक किसान का खपरैल मकान उसके जद में आ गया। जिसके बाद ग्रामीणों को कुछ समझ आता और लोग आग पर काबू पाते घर और घर मे रखा करीब पांच क्विंटल धान, चावल, आलू, कपड़ा और नकदी समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के फतहा गांव में घटी। जहां खेत मे बने दो खलिहान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक खलिहान में रखा करीब तीस हजार का पुआल जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *