बिलासपुर/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) चाकूबाजी कर लूटपाट करने वाले आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सिविल लाईन पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अविनाश कुमार जयसवाल पिता सेवक राम जयसवाल ने थाना तोरवा ने रिर्पोट दर्ज कराया की दिनांक19.08.2021को सुबह करीब 10:30 बजे में आफिस का वसूली कार्य करने हेतु बरतोरी बिल्हा जाने के लिये निकला था,इसी दौरान पल्लव भवन के पास गौरव पथ रोड में,,मेरा फोन आने पर गाडी रोक कर साईड में बात कर रहा था तभी एक अज्ञात युवक ने आकर कहा की यहाँ पर क्यो खडे हो और क्या कर रहे हो ऐसा कहकर चाकू निकाल कर पिछे वार किया। लेकिन पीठ पर बैग लटकाकर रखा था इस कारण चोट नही आया। इतने में दो और अन्य उनके साथी आ गये,तभी तीनो ने लात मार कर गाडी सहित नीचे गिरा दिया और जेब में रखे मोबाईल फोन सैंमसंग एम 30 एस माडल को लूटकर गाडी क0 सी जी 10 ए. पी.4792 हीरो डिलक्स बाईक में बैठकर महाराणा चौक की तरफ भाग गये। जिसकी तत्काल सूचना थाने में दी गई। रिर्पोट पर अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया।दिनदहाड़े हुए इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिए और टीम गठित कर आरोपियों कि खोजबीन शुरू की। पुलिस ने मामले में आरोपी सरकंडा निवासी सरफरोज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने दो दोस्तों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के 7 मोबाइल जब्त किए। सरफरोज, शहजादी, मॉर्टिन और एक नाबालिग को हिरासत में लिया।