पुलिया नहीं कैसे करें नदी पार, टूटने लगा गांव का संपर्क

कबीरधाम/ कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम पंचायत कुल्ही डोंगरी सहित 5 गांव का संपर्क पुलिया निर्माण नहीं होने से टूटने लगा है. लोग जान को जोखिम में डालकर किसी आवश्यक सामग्री के लिए नदी को पार कर जाते हैं इस बीच अगर बारिश हो जाता है या फिर बाढ़ की नौबत आ जाती है तो फिर महीनों महीनों तक कई गांवों का संपर्क टूट जाता है लोग अपने आवश्यक की सामग्री राशन तक नहीं ला पाते हैं एक पुल निर्माण को लेकर लोगों को कई मशक्कत करनी पड़ रही है बावजूद सरकार का इस ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं है मामला पंडरिया विकास खण्ड अंतर्गत आने वाला. ग्राम पंचायत कुलहि डोंगरी का है .  जहां पांच गावो के ग्रामीणों ने गांवों की समस्या के समाधान के लिए बैठक रखी वही इस बैठक में पंडरिया जनसेवक आनंद सिंह को आमंत्रित कर बैठक में हिस्सा लेने के लिये बुलाया गया जिसमे लोगो ने अपने क्षेत्र की  सड़क,नदी नालों से जुड़ी समस्याएं को ग्रामीणों ने रखा और इन सब समस्याओं   की निराकरण करवाने के लिए  आनंद सिंह को गांव के नेतृत्व कर्ता के रूप में बनाया गया है .वही जनसेवक आनंद सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के ग्रामीणो को सरकार ने विकास के नाम  ठगने का काम किया है  जो सरकार लोगों की आवागमन के लिए एक पुल निर्माण नहीं करा सकी वह गांव का विकास क्या करेंगे

बता दें कि आस पास के पांच गावो को जोड़ने के लिए सिर्फ एक मात्र सड़क का निर्माण कराया गया है .वो भी नदी नालों और कच्चे रास्ते के चलते आने जाने में लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है .साथ ही बारिश के दिनों में मुख्यालय से महीनों महीनों के लिए  संपर्क टूट  जाते है.जिससे  हॉस्पिटल, राशन,स्कूल और रोज मर्रा की चीजे भी इनको सही वक्त पर नही मिल पाती है. कई वर्ष बीत गए हैं  ग्रामीणों की समस्या का  निराकरण आज तक नहीं हो पाया है .पिछले कई सालों से पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण भटक रहे हैं .जगह-जगह आवेदन कर रहे हैं .मांग कर रहे हैं बावजूद आज तक जनप्रतिनिधियों ने  ग्रामीणों की फरियाद  नहीं सुनी है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *