धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय में कोविड में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने बकाया 2 महीने के वेतन को लेकर आज दर्जनों युवक धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग कोरोना काल में गंभीर परिस्थिति में कोरोना बीमारी को लेकर जान जोखिम में डालकर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।
वहीं सिविल सर्जन के मैनेजर का कहना है कि अभी फंड नहीं होने की वजह से आप लोग का भुगतान नहीं कर पा रहा हूं कर्मचारियों का कहना है कि इतने दिनों के हो जाने के बाद हम लोगों का परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है यहां तक की आने जाने के लिए ऑटो किराया भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
जिसको लेकर के हम लोग काफी परेशानी में हैं अंततः हम लोग अपनी समस्या को लेकर के सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर सिविल सर्जन से बात करेंगे और अपनी 2 महीने के बकाया वेतन को लेकर जल्द भुगतान करने की बात की जाएगी अगर वेतन भुगतान नहीं होती है तो हम सब आंदोलन के लिए उग्र होंगे