धनबाद। झरिया असलम अंसारी। MGM public school के प्रांगण में 10th class ke बच्चो को आत्मनिर्भर बनने के लिए कई बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए वंचित मुक्ति मोर्चा के झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान और प्रिंसिपल प्रेम राज महतो उपस्थित थे। बच्चो को संबोधित करते हुए, झारखण्ड प्रभारी ने कहा आज के भौतिक प्रवेश में केवल पढ़ाई के साथ साथ हाथ में कला भी होनी चाहिए । हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी भी भारत के सभी लोगो को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना चला रहे है जिस से लोगो को रोजगार कर सके और दूसरो को भी रोजगार दे सके, हमलोग भी उसी रास्ते पर चल कर निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगो को सिलाई का प्रशिक्षण दे कर रोजगार से जोड़ने का काम करते है बच्चो से आग्रह किए की केवल पढ़ाई करके सरकार की नौकरी के भरोसे अपनी उम्र को न गंवाएं समय रहते अपने पैर पर जो बच्चे खड़े होंगे वही बच्चे अपने जीवन में कुशल जिंदगी जीने में सफल हो पायेंगे ।नही तो बेरोजगारी की अभिशाप को लेकर पूरी जिंदगी दूसरी की आशा पर जीने का मजबूर रहेंगे। बेरोजगारी की अभिशाप को दूर करने के लिए हमारी मोर्चा गांव गांव, स्कूल स्कूल में रोजगार प्रशिक्षण शिविर लगा कर लोगो को लाभ दी ला रहे है जब आप खुश हाल होंगे तभी देश खुश हाल होंगे ये बाते जरूर याद रखना। हमारी मोर्चा आप की पढ़ाई का उज्वल भविष्य बनाने के लिए फ्री कॉपी ,पेन, दिया जायेगा। और खेल कूद के लिए सामग्री वितरण किया जायेगा।