अपने बेटे के जन्मदिन पर कुछ नए कपड़े का उपहार देना चाहते थे।लेकिन माता पिता को देखने को मिला अपने बेटे का शव फाँसी में झूलते हुए

धनबाद / सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिवर साइड लाल मैदान टाइप 2 क्वाटर में रहने वाले 21 वर्षीय युवक का शव फाँसी से झूलते पाया गया। वही सुदामडीह थाना ने सूचना पाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आपको बता दें मृतक सूरज कुमार महतो का आज जन्मदिन भी था और ऐसी क्या वजह हुई जो अपने जिंदगी की लीला समाप्त कर लिया मृतक सूरज कुमार महतो घर में अकेले रह कर पढ़ाई करता था युवक के माता पिता बोकारो जिला के पैतृक गांव तेलों धान रोपनी करने गए हुए थे
और अपने बेटे के लिए नए कपड़े और बर्थडे का सामान लेकर आज अपने घर पर आए वही उनके पिता काफी देर तक दरवाजा खुलवाया मगर दरवाजा नहीं खोलने पर उनके पिता पीछे का दरवाजा किसी तरह खोल कर घर के अंदर जाकर देखा तो सूरज पंखे के सहारे लटका हुआ था वही पिता को क्या मालूम अपने बेटे का जन्मदिन पर उपहार देने का बजाएं अपने बेटे की पंखे से लटकते हुए शव मिला ! मृतक गमछे से फांसी लगाकर अपना जीवन लीला को समाप्त किया! जिसे देख परिजन देख दहाड़ मारकर रोने लगे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *