सिन्दरी / हर साल की भांति इस साल भी कांड्रा बस्ती शिव शक्ति क्लब में स्वर्गीय रंजीत महतो जी की पुण्यतिथि पर फुटबॉल टूर्नामेन्ट का आयोजन भाजपा सिन्दरी नगर उपाध्यक्ष संजू महतो के द्वारा किया गया। जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम टुंडी 11 बनी। और उपविजेता पंचेत टीम हुई। इस फाइनल मैच में भाजपा ग्रामीण के मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी व उनके साथ सिन्दरी के अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें।
Categories: