धनबाद / (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा)आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत पोषण सखियों को पिछले 6 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. मानदेय की भुगतान की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के बैनर तले पोषण सखियों ने मंगलवार को डीसी संदीप कुमार से मुलाकात की. डीसी ने भुगतान को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया है. इधर पोषण सखी के प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी सरकार और प्रशासन को दी है.
सोनी पासवान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत पोषण सखियों को 3 हजार का मानदेय सरकार की ओर से भुगतान किया जाता है. लेकिन पिछले 6 महीनों से यह भुगतान नहीं किया गया. जिस कारण पोषण सखियों के परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
सोनी पासवान ने कहा कि मानदेय भुगतान की मांग डीसी से मिलकर की गयी है. डीसी के द्वारा पहल करने का आश्वासन भी दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन पोषण सखियों के मानदेय का भुगतान नहीं करती है तो सभी प्रखंडो की पोषण सखी रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल करेंगे. इसके पोषण सखियों के द्वारा लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है.
वही उपरोक्त मांगों को लेकर सेविका के सेवानिवृत्त के बाद पोषण सखियों को सविता की जगह पदोन्नति दी जाए वही मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष खावया खातून सोनी पासवान सहित दर्जनों की संख्या में पोषण सखियां मौजूद थे