लोयाबाद थाना मे मंगलवार की संध्या समय ए एस पी मनोज स्वर्गियारी पहुँचकर कनकनी गोली काण्ड समेत पुराने काण्डों की समीक्षा किये

लोयाबाद । प्रनिनिधि/ लोयाबाद थाना मे मंगलवार की संध्या समय ए एस पी मनोज स्वर्गियारी पहुँचकर कनकनी गोली काण्ड समेत पुराने काण्डों की समीक्षा किये । तथा प्रशिक्षु एस आई और ए एस आई  के साथ घंटो मीटीँग कर कई दिशार्निदेश दिये।
सूत्रो के हवाले से बताया जाता है कि उन्होने पूर्व काण्ड में फरार वारंटीयों अभियुक्तो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिये।मीटीँग के पश्चात पत्रकारों को रविवार को कनकनी गोली तथा बम कांड के संबंध में पुछे जाने पर उन्होने बताया कि वरिय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले की हर पहलु पर बारीकी से जाँचपड़ताल की जा रही है।दोषीयों के विरुद्ध कड़ी दण्डनात्मक कारवाई की जाऐगी।विदित हो की एएसपी सोमवार के रात को भी लोयाबाद थाना पहुँचकर थाना प्रभारी चुन्नु मुरमुर से उक्त गोली काण्ड मामले के बारे मे पुछताछ किये थे । उक्त घटना कनकनी मे राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन   22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सुबह 5:30 बजे भूमि पूजन करने पहुंची थी जहाँ कंपनी प्रबंधन के उपर असामाजिक तत्वों ने अंधाधूंद कई राउंड गोलियां और बमों से वार किया था। जिससे प्रबंधन के लोग बाल बल बच गये । हलांकी पुलीश इस मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की है । मामले की गहन जाँच पडताल कर रही है । कनकनी काँटा घर के समीप खडी गाडीयो के चालक तथा कर्मचारीयों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है । अभी तक उक्त घटना स्थल पर पुलीश द्वारा 144 नही लगाया गया है । वही स्थानिय ग्रामीण एक गुट नियोजन की मॉग को लेकर अडे हुए है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *