लोयाबाद/,कनकनी कांटा घर के समीप रविवार को अहले सुबह राम अवतार आउट र्सोसिंग प्रबंधन द्वारा उत्खनन कार्य चालू करने हेतु भूमि पूजन के दौरान असमजिक तत्वों के द्वारा दशाहत पैदा करने के लिए लगभग 20 राउंड गोलियां एवं बम फोड़े गये थे।घटना के बाद से कनकनी काँटाघर क्षेत्र मे पुलिस एवं सीआईसीएफ के जवान तैनात हैं।कंपनी प्रबंधन सूरज सिंह खैरा बाबुबासा केन्दुआ निवासी और कनकनी न०4ऊपर धौडा लोयाबाद निवासी तेतरी देवी पति सिकंदर चौहन और रूबी देवी पति किशन चौहान ने गम्भीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।वरिय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दिनदहाड़े गोलीबम की घटना को काफी गम्भीरता से लेते हुए पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं ,और आपराधिक छवि वाले अपराधियों का कुड़ली खंगाल रहे हैं।उन्होंने लोयाबाद थाना प्रभारी चुनू मुर्मू को कई दिशानिर्देश देते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का आदेश दिये हैं।पुलिस दो सप्ताह पूर्व की धरना प्रदर्शन की गतिविधियां, प्रर्दशनकारीयों का फोटोग्राफी और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध विडियों को आधार बनाकर छानवीन कर रही है।लोयाबाद पुलिस का कहना है कि घटना वरिय अधिकारियों के संज्ञान में है, असामजिक तत्वों की पहचान कर ली गई।वरिय अधिकारियों के दिशानिर्देश पर कारवाई की जाऐगी।
बताते चलें घटना रविवार के सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई जाती है।जब रामअवतार कंपनी प्रबंधन पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन विधि विधान से सम्पन्न कर रहे थी।तभी अचानक नारा लगाते कनकनी की ओर से दर्जनों युवक शोर मचाते हुए आए और 20 – 25 राउंड गोलियां चलाते हुए बम फेंकने लगे। पूजा कर रहे प्रबंधन के लोग वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे । इसके बाद राम अवतार कंपनी प्रबंधन के सभी लोग लोयाबाद थाना पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग किये।सू��