सरायकेला / केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय विधायक अर्जुन मुंडा ने खरसावां विस क्षेत्र के गम्हरिया के कोलाबीरा, दुगनी, सरायकेला के सरमाली, खरसावां के बेहरासाही पहुंच कर पीडीएस दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत लाभुकों में राशन का वितरण किया. साथ ही लाभुकों के साथ संवाद भी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खाद्यान योजना के लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये की राशि दी है. कोविड काल में इससे 80 करोड़ लोगों को राशन देना है. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने 80 करोड़ गरीबों की चिंता की और आगामी नवंबर माह तक मुफ्त में अनाज देने का निर्णय लिया. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि लाभुकों को सही ढ़ंग से राशन वितरण हो सके. लाभुकों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचे. कार्यक्रमों में मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) अमित केशरी, विश्वजीत प्रधान, प्रभाकर मंडल, इंद्रजीत उरांव आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व खरसावां विस क्षेत्र में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.