धनबाद। झरिया असलम अंसारी। जिले में झरिया कोयला अंचल में शांति पूर्वक मोहर्रम पर्व मनाई गई। इस मौके पर इस क्षेत्र में हिंदू मुसलमान की एकता का मिसाल तब देखने को मिला जबकि हिंदू भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर हसन हुसैन के नाम पर नियाज फातिहा करवाएं और मन्नत मांगने के लिए कर्बला पहुंच कर कर्बला में चादर पोशी की। झरिया मैं होरालादी कर्बला में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई देखी गई एवं कई ताजिया एवं निशान दफन किया गया आज मोहर्रम की 10 तारीख शांति पूर्वक और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर झरिया थाना के पुलिस प्रशासन जुड़ा पोखर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिखे एवं गस्ती करते रहे इस क्षेत्र में जामाडोबा रमजानपुर भंवरा बरारी जेल गोरा डीग वाह दी पाथर्डी चास नाला इन सभी जय हो में मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाई गई इस मौके पर जहां-तहां खेल का भी आयोजन किया गया इस महामारी को देखते हुए लॉक डाउन का पालन के चलते अधिक भीड़ नहीं लोगों ने लगाए मोहर्रम कमेटी की जानिब से सारी व्यवस्था पहले से किया हुआ था कहीं से भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए विधि व्यवस्था सुस्त एवं दुरुस्त बनाए हुए था पहले से ही शांति समिति की बैठक का आयोजन कर अफवाहों पर ध्यान देने की बात नहीं बताएं आज मोहर्रम शांति पूर्वक बीतने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किए एवं जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया की हमेशा इसी प्रकार पर्व त्यौहार में दोनों समुदाय मिलकर पर्व मनाए इसके लिए सभी ने खुशी जाहिर किया। मोहर्रम कमेटी की जानिब से शरबत पानी का व्यवस्था किया गया सभी कर्बला में शरबत का व्यवस्था की गई थी एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ।