सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में शुक्रवार को गोपनीय कार्यालय परिसर में सद्भावना दिवस मनाया गया।मौके पर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों ने सद्भावना दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा ली कि हम जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे। सभी ने प्रतिज्ञा ली कि वे हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत को संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे।ज्ञात हो की उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय प्रधान की अध्यक्षता में सद्भावना दिवस मनाया गया ।मौके पर उपायुक्त के अलावा मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, गोपनीय प्रभारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।