मोरबी / बिहार के मूल निवासी और वर्तमान में सोलो सेरामिक फैक्ट्री में काम कर रहे धनंजय कुमार प्रसाद शनिवार रात करीब 10 बजे सिरेमिक सिटी के पास मोरबी वांकानेर हाईवे पर खड़े थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आए लोग कि वह कुछ भी समझ पाते की बाइक पर सवार आए लोग हाईवे पर खड़े धनंजय कुमार प्रसाद लकड़ी के डंडे से मारने के बाद लूट कर फरार हो गए।लूट की खबर मिलते ही लोग जमा हो गए और घायल धनंजय कुमार प्रसाद को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया। पिछले एक हफ्ते में, मोरबी के स्टोन क्रेशर पर एक डकैत गिरोह,सक्रिय है ,इसे पहले मोरबी में चाकू मारने वाली घटना में एक लाख से अधिक की नकदी लूट ली गई थी।
Categories: