सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) खाद कारखाना सिंदरी के आवासों में रह रहे लीजधारी दिवंगत कर्मियों की विधवाओं आश्रितों से लीज रेंट जमा कराने एवं लीज नवीनीकरण कराने के मुद्दे को लेकर एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी द्वारा नॉर्थ हॉस्टल स्थित एसोसिएशन कार्यालय में गुरुवार को आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में लीजधारी कर्मियों की विधवाओं तथा आश्रितों ने भाग लिया।
एसोसिएशन अध्यक्ष सेवा सिंह ने बताया कि एफसीआईएल केन्द्रीय प्रबंधन द्वारा जो निर्देश सिन्दरी को भेजा गया है वह गलत, अमानवीय है। महिला, वह भी रिटायर्ड लीजधारी कर्मियों की विधवा के विरुद्ध क्वार्टर खाली करने संबंधी सिन्दरी यूनिट प्रबंधन को निर्देश भेजना तुगलकी और अमानवीय है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। बैठक के माध्यम से केन्द्रीय प्रबंधन से मांग किया गया की क्वार्टर खाली करने के निर्देश को निरस्त करते हुए लीज नवीनीकरण के लिए निर्देश दिया जाय। उन्होंने कहा कि एफसीआईएल का सिंदरी के समान एक यूनिट गोरखपुर है, जहां विधवाओं आश्रितों से लीज रेंट जमा लिया जाता है, और सिन्दरी यूनिट में नहीं लिया जाता है आखिर क्यों? उन्होंने बताया की केंद्रीय प्रबंधन के निर्देश को निरस्त कराने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएमडी स्थानीय प्रबंधन और सांसद को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा की राजनैतिक और एफसीआईएल प्रबंधन से प्रयास शुरु कर दिया गया है। वैसे जरुरत पड़ने पर लीगल कार्रवाई की भी तैयारी है।
इस बैठक में सेवा सिंह उमाशंकर सिंह, पूर्व पार्षद अजंता झा, आरसी प्रसाद, मॉर्गन फिलिप्स, सुनील कुमार सिन्हा, जीआर प्रभाकर आदि थे।