धनबाद। झरिया असलम अंसारी। शिबू आर्मी के संस्थापक सह झामुमो नेता मदन राम के नेतृत्व में शिबू आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक माननीय मथुरा प्रसाद महतो के हाथों सम्मानित होते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा जिस में मुख्य रूप से उपस्थित थे शिबू आर्मी धनबाद विधानसभा अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी अरुण कुमार सिंह अभिषेक कुमार यादव राजकुमार यादव सनी कुमार सोनी प्रिंस कुमार गणेश कुमार संजय पासवान राणा प्रताप सिंह तथा साथ में उपस्थित थे शिबू आर्मी धनबाद जिला प्रभारी अमित कुमार लालबाबू साहू आदित्य नारायण राव कुणाल रवानी किशोर रवानी ।
Categories: