धनबाद /भूली / (संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा)धनबाद विधानसभा के एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक में कोयलांचल अध्यक्ष झारखंड छात्र आशीष पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को कोलियरी श्रमिक संघ भूली शाखा बीटीए कमिटि का कोलियरी श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के समक्ष गठन किया गया है।जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोलियरी श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव उमेश कुमार राम, केंद्रीय संयुक्त महामंत्री चन्द्र शेखर पाठक उपस्थित थे।कोलियरी श्रमिक संघ भूली शाखा बीटीए कमिटि में जयराम प्रसाद अध्यक्ष, मनोज कुमार को उपाध्यक्ष, उदय पासवान को सचिव एवं बिजेन्द्र भारती को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।कार्यक्रम में मुकेश कुमार सिंह ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर संघ में शामिल कराया।उन्होंने कहा कि आज युवाओं के बीच रोजगार की समस्या सबसे बड़ी समस्या है।इसके लिए युवाओ को एक जुट होकर रोजगार के अवसर तलासने चाहिए और जहाँ भी रोजगार की बात होगी वहाँ हमारे संघ के अधिकारी आपके साथ खड़े होकर रोजगार दिलाने का काम करेंगे साथ मजदूरों से जुड़ी जो भी समस्या होगी उसका भी निष्पादन संघ के नियमों और सिद्धांतों केमाध्य्म से किया जायेगा।मौके पर कार्यक्रम में राहुल पासवान, सुजीत कुमार सिंह, चंदन शर्मा, मिंटू कुमार चौहान, अजय कुमार शर्मा, गुरमीत सिंह, अमित यादव , श्याम कुमार, विनय कुमार, अविनाश कुमार, राहुल सिंह, शिव कुमार, पंकज पासवान, भीम साव, सुनील कुमार, बिक्की चौहान के साथ सैकड़ों युवा मौजूद थे।