धनबाद/भूली / भूली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ए ब्लॉक स्थित अज्ञात चोरों के द्वारा राजेश भूंजा दुकान में हुई चोरी वही आपको बता दें अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के पीछे के हिस्से को उखाड़ कर भूंजा दुकान से लगभग 20 किलो सेव ,पापड़ी ,मिक्चर आदि सहित अन्य सामान ले गए। वही भुक्तभोगी दुकानदार का कहना है ऐसी घटना हमारे दुकान में बराबर की जाती है वही उनका यह भी कहना है कि इससे पहले भी हमारी दुकान का दरवाजा उखाड़कर चोरों के द्वारा चोरी का अंजाम दीया था और पूर्व में इसकी शिकायत स्थानीय थाना मैं शिकायत दर्ज किया था मगर कोई आश्वासन नहीं मिलने का कारण काफी चिंतित हो गया वही भुगतभोगी के द्वारा इस घटना का शिकायत स्थानीय थाना में नहीं किया गया आखिर वहां के कई व्यवसाई लोग इस घटना को देखते हुए काफी चिंतित हुए