धनबाद। झरिया असलम अंसारी। संयुक्त मोर्चा ने कोयला मंत्री से मांग किया लोदना क्षेत्र संख्या के बरारी 6 नंबर खदान को चालू करने के लिए आला अधिकारियों के लाभ है कोयला मंत्रालय को हस्तक्षेप करने की पुरजोर मांग किया गया। मालूम रहे कि बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या 10 के अंतर्गत पढ़ने वाले बरारी 6 नंबर खदान में भारी मात्रा में अच्छे गुणवत्ता कोयले की भंडार है जिसे देखते हुए बीसीसीएल के आला अधिकारियों के लावे कोल इंडिया के अलावे कोयला मंत्रालय तक मांग पत्र दिया गया की बरारी 6 नंबर खदान को चालू कर दिया जाए। जिससे की बरारी खदान को चालू होने से लाखों लाख टन कोयले की अच्छी गुणवत्ता कोयला उत्पादन होना शुरू हो जाएगा। स्थानीय संयुक्त मोर्चा श्रमिक प्रतिनिधि का कहना है कि लोदनाक्षेत्र में। क्षेत्र में एक भी खदान चालू नहीं है और कोयले की उत्पादन नहीं हो रहा है महज इस क्षेत्र में हजारों मजदूरों को वेतन बिना काम किए दिया जा रहा है। श्रमिक प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर कोयले में उत्पादन शुरू हो जाए तो बीसीसीएल मुनाफिक की ओर होगा एवं अच्छे गुणवत्ता कोयले का भंडारण निकासी होने पर कई उद्योग धंधे पूर्ण रूप से चालू हो जाएगा। बताया जाता है कि स्थानीय सिंदरी फर्टिलाइजर में अधिक कोयले की खपत हो रहा है जिससे करोड़ों करोड़ों का राम अर्जित कर सिंदरी फर्टिलाइजर में कोयले की खपत आराम से की जा सकती है। बताया जाता है कि बहुत ही कम लागत से बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में बरारी 6 नंबर खदान को कोयले के उत्पादन योग हो सकेगा और पुणे खदान को चालू किया जा सकता है। साथ ही जेल गोरा दो एवं साथ नंबर चाणक को भी चालू किया जा सकता है जिस में भी कोयले की भंडार काफी मात्रा में कोयला पाया जाता है स्थानीय तकनीकी कारण से कोयला निकासी किया जा सकता है। लोदना क्षेत्र संख्या 10 के अंतर्गत बरारी 6 नंबर खदान में हजारों हजार मजदूरों को सेवा लिया जा रहा है संयुक्त मोर्चा के नेताओं का मांग है कि बरारी 6 नंबर खदान को जल्द से जल्दब चालू किया जाए जिससे कि बीसीसीएल कंपनी को मुनाफे की ओर ले जा सके।