झरिया कोलफील्ड बचाओ समीति की बैठक साईं मंदिर के पास झरिया मेंश्री मुरारी शर्मा की .अध्यक्षता में संपन्न हुई

धनबाद /झरिया/ कोलफील्ड बचाओ समीति की बैठक साईं मंदिर के पास झरिया मेंश्री मुरारी शर्मा की .अध्यक्षता में संपन्न हुई
सर्वप्रथम बैठक में करोना महामारी से मारे गए लोगों के प्रति 1 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
अध्यक्ष श्री मुरारी शर्मा ने वर्तमान और भविष्य में झरिया शहर तथा कोलफील्ड का विस्थापन और पुनर्वास की परिस्थितियों मास्टर प्लान 2008 की अवधि समाप्त और नया यहां तो रैय्तो का जमीन का रसीद ही नहीं प्रशासन काट रही है ।अब आश्वासन नहीं चाहिए अब तो संघर्ष करना होगा।
श्री शिवबालक पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की पुरानी और तत्काल मास्टर प्लान को खारिज करता हूं क्योंकि जो भी प्लान आज तक बना जिसमें आम लोगों की शामिल नहीं किया गया तथा केंद्र और राज सरकार की ओर से विस्थापन और पुनर्वास को आम लोगों पर एक तरफ हो रही है आगे का नया मास्टर प्लान का यह सरकारी आंकड़ा का भी खारिज करना चाहिए भविष्य में दोनों मिलाकर 10 से 11 लाख लोग विस्थापित होंगे क्योंकि 600 स्क्वायर मीटर में झरिया कोलफील्ड है मात्र धनबाद शहर बच जाता है। झरिया शहर सुरक्षित करने के लिए दवाब वर्ष 2002 में झारिया से धनबाद उपायुक्त के समक्ष विशाल रैली की गई थी 5सितंबर2002 को जिसमें तमाम राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन ने हिस्सा लिया था उसके याद में 5 सितंबर 2021मे झरिया में एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमे झरिया शहर को किस तरह से सुरक्षित किया जाय।
अगर विस्थापन ही विकल्प है तो झरिया शहर को ठीक इसी तरह से गोविंदपुर_साहेबगंज रोड पर सैटेलाइट टाउन/स्मार्ट सिटी,किसी प्राइवेट संस्था द्वारा बनाकर बसाया जाए।इस बैठक में उमाचरण रजवार, माधो सिंह,रविशंकर केशरी,अविनाश शर्मा,अखलाक अहमद,मो अली,पिनाकी राय,सुरेंद्र पासवान,श्री गोपाल अग्रवाल,राजेंद्र पासवान,रंजीत गुप्ता,अनूप साव,बिनोद साव सुधीर केशरी,और शिव दत्त कुमार मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *