खरसावां / खरसावां वन क्षेत्र में करीब एक दर्जन जंगली हाथी विचरण कर रहे है. स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों को खदेड़ने की मांग की है. साथ ही हाथियों को भगाने के लिये ग्रामीणों को आवश्यकता संसाधन उपलब्ध करने की मांग की है.खरसावां वन क्षेत्र के बिटापुर पंचायत के परगनाथडीह टोला में सोमवार की रात जंगली हाथी ने एक युवक की पटक पटक कर जान ले ली. जानकारी के अनुसार बलराम कराई (28), पिता : दासो कराई सोमवार की रात करीब 9 बजे कहीं से अपने घर लौट रहा था, इस दौरान एक जंगली हाथी से उसका आमना सामना हो गया. इसके बाद जंगली हाथी ने पटक कर बलराम कराई की जान ले ली.घटना की जानकारी मिलने पर देर रात को वन विभाग की टीम गांव में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. मंगलवार की सुबह भी घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे. लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी देखी जा रही है. दूसरी और मंगलवार की सुबह पुनः वन विभाग की टीम परगनाथडीह पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला ले जाने की व्यवस्था की। वन विभाग की और से बताया गया कि मृतक के आश्रित को तत्काल मुआवजे के तौर पर 50 हजार की राशि दी जाएगी. बाद में सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शेष के 3.5 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.