आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर केंडल मार्च

भुली। भुली आज़ाद नगर मस्जिद गेट से आरा मोड़ तक केंडल मार्च निकाल कर स्थानीय लोगों ने 13 फरवरी को शहजादा खान हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग किया। मृतक के रिश्तेदार फरहान खान ने बताया कि शहजादा खान की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर लाश मिली थी। घटना के आठ दिन गुजरने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जा सकी है।
मृतक शहजादा खान 12 फरवरी को जमीन डील को लेकर शेर खान का कार्यालय के लिए अपने घर से निकला था और अगले दिन 13 फरवरी को रेलवे ट्रेक पर शहजादा खान का कई टुकड़ो में शव बरामद किया गया था।
मृतक के भाई ने की थी शिकायत
मृतक शहजादा खान का भाई इमरान खान ने भुली ओ पी में शहजादा खान की हत्या किए जाने को लेकर शेर खान, अजहर खान, डिम्पी, कल्लू, राजा व पंडित उर्फ तवरेज पर हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकने का आरोप लगाया था।
शव रेलवे ट्रेक पर मोबाइल पोलटेक्निक जंगल व बुलेट गायब
शहजादा खान का शव रेलवे ट्रेक पर मिला और पुलिस को शहजादा खान का मोबाइल पोलटेक्निक के पास जंगल मे मिला जो शव के मिलने के स्थल से दूर था। वही शहजादा खान जिस बुलेट मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 सीडी 3042 से घर से निकला था पुलिस उक्त मोटरसाइकिल को अभी तक बरामद नही कर सकी है।
आरोपी हो गिरफ्तार
पूर्व वार्ड पार्षद हारून कुरेशी ने कहा कि पूरी घटना क्रम हत्या की ओर इशारा कर रहा है। प्रशासन को जल्द घटना का उद्भेदन करना चाहिए और पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए।

pani

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *