बाघमारा। बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत नवागढ़ मोड़ में मासस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया और सभा की गई सभा की अध्यक्षता कामरेड मुक्तेश्वर महतो ने की सभा को मासस केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और मुख्य विधि कर आम जनता का खून चूसने का काम कर रहा है यह सरकार 60 रुपये से ज्यादा टैक्स दोनों मिलकर ले रहा है और जनता को बेवकूफ बना रहा की विश्व में कच्चा माल का कच्चा माल का दाम बढ़ गया है जो सरकार झूठा बोल रहा है गोदी मीडिया भजपा का प्रवक्ता बन गया है मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है सभा को शेख़ रहीम, अजय महतो याकूब अंसारी गोपाल महतो, राजेश महतो, सतीश महतो शहादत अंसारी ,अशोक दोसोंधि आदि ने संबोधित किया