लोयाबाद/ लोयाबाद वार्ड नंबर 7 के युवा समाज सेवी विनय चौहान के नेतृत्व में नंद केयर फाउंडेशन संस्था द्वारा के सौजन्य से बुधवार को लोयाबाद मैगजीन ग्राउंड में 500 गरीब परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के सदस्यों और लोयाबाद कनकनी न०4 के युवाओं का भागीदारी रहा।संस्था के पदाधिकारियों ने आगे भी वृहद पैमाने पर गरीबों लाचारों को मदद करने की घोषणा किये।संस्थापक सहित सभी अधिकारियों को युवासमाजसेवी विनय चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग का एक ही लक्ष्य है गरीब लाचार परिवारों को हरसंभव मदद करना।
Categories: