बालोद/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) किसी काम को अंजाम देना हो तो रोड़ा कितना भी आये जोश, जुनून और मेहनत के सामने फीका पड़ जाता है ऐसा ही बालोद में देखने को मिल रहा है जहां हर बार एक नए अंदाज में पर्यावरण प्रेमी विरोध कर रहे हैं ताकि सड़क निर्माण के नाम पर हरे भरे पेड़ों को न काटा जाए इस बार ग्रीन कमांडों ने कबाड़ से अनोखा जुगाड़ बनाया है जिसमें 6 फिट बड़ी राखी कबाड़ से ही बनाया और तरौद दैहान सड़क पर पेड़ में बांधा राहगीर भी इसे देख रह नहीं पाए और राखी को करीब से देखने पहुचे दरअसल तरौद दैहान तक बायपास सड़क बनेगी जिसमे 20 हज़ार से अधिक छोटे बड़े पेड़ कटेंगे जिसको लेकर पर्यावरण प्रेमी, स्थानीय लोग सहित युवा लगातार विरोध कर रहे हैं और पेड़ न काटने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक शासन प्रशासन की ओर सार्थक पहल नहीं कि गई।