बिलासपुर/ छत्तीसगढ़/ कानन पेण्डारी जु में विश्व शेर दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि विश्व में सर्वप्रथम विश्व शेर दिवस 10 अगस्त 2013 को दक्षिण आफ्रिका के बोस्वाना राज्य के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं वन्यजीव
संरक्षक डेरेक जोवर्ट एवं बेवलि जोवर्ट के द्वारा मनाया गया। जिसका मुख्य लक्ष्य शेरों को उनके प्राकृति रहवास में संरक्षित करना था। जिसे देखते हुए कानन पेंडारी जु बिलासपुर में भी बड़े उल्लास के साथ विश्व शेर दिवस मनाया गया। इसी तरह विश्व में वर्तमान शेरों की संख्या की बात करें तो लगभग 20 हजार है व 2020 के अनुसार केवल भारत देश में 674 शेर उपलब्ध हैं। अगर इस दौरान कानन पेंडारी जु की बात करें तो वर्तमान में शेरों की संख्या 07 है, जिसमें चार मादा एवं तीन नर शेर हैं।
Categories: