सिन्दरी / बुधवार को रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन ने सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी में एक दिवसीय धरना दिया। रोहित कुमार महतो ने कहा कि सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी में 433 छात्र छात्राओं का झारखण्ड सरकार ने गरीब अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्र छत्राओ को मिलने वाली छात्रवृति ई कल्याण सत्र 2020-21 में कॉलेज वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण 433 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ा है। इस महाविद्यालय में अधिकतर छात्र-छात्राएं गरीब किसान और मजदूर वर्ग के परिवार के होते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति इस कोरोना काल में बहुत ही दयनीय है। जो इनके आगे की पढ़ाई में बाधा पड़ रहा है जिससे साफ तौर पर कॉलेज प्रशासन की गन्दी मानसिकता को दर्शाता है। जिससे गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक छात्रों के शिक्षा विरोधी मानसिकता का सामना करना पड़ा रहा है।
जिसके विरोध में मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। यदि जल्द से जल्द छात्रहित में फैसला नहीं आता है तो मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन रणनीतिक तैयार कर उग्र आंदोलन करेगी। तब तक हमलोग आंदोलनरत रहेंगे जब तक छात्र हित में फैसला नहीं आता है।
मौके पर रोहित कुमार महतो, काजल महतो, अजय गोराई, बिट्टू महतो, रोहित रजक, अमृत कुम्हार, आकाश महतो, संदीप महतो, विशाल महतो, राहुल महतो, बाबू कुरेशी, निरंजन महतो, उत्तम, विशाल, आकाश बाउरी, कमलेश पासवान, रोहित मंडल, अजय हसदा, गौरव महतो, अनिल, राजेश, निपेन, संतोष, रंजित, राजू, बिक्रम, विशाल, रणविजय, उदय, सुमित, मोहन, बिक्रम, सुभम, सूरज, धनंजय, प्रकाश, रवि, प्रदीप, जफर, कृष्ण, कुलदीप, सुमन, आदित्या मौजूद थें।