सिन्दरी/ (संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय)बुधवार को भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर का एक प्रतिनिधमिण्डल भाजपा सिन्दरी नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक के नेतृत्व में एफ सी आई सिन्दरी युनिट के युनिट इंचार्ज यु सी गौड़ से मिला और एक ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधमिमण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से युनिट इंचार्ज को बताया कि शीघ्रातिशीघ्र दिवंगत लीजधारक के आश्रितों के नाम से लीज का नवीनीकरण किया जाए, लीज की अवधि 33 वर्ष किया जाए, व सिन्दरी में रह रहे लोगों को भी लीज की सुविधा मिले, एफ सी आई, पी डी आई एल,एच एफ सी एवम अन्य सरकारी संस्थाओं से सेवानिवृत्त एवम कार्य कर रहे लोगों को भी लीज की सुविधा मिले।
युनिट इंचार्ज ने प्रतिनिधमिमण्डल को बताया कि इन सारी मांगो को मैं हेड ऑफिस दिल्ली भेज दूंगा।
प्रतिनिधमिमण्डल में नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक, जिला कार्यसमिति सदस्य द्वय राकेश तिवारी, बृजेश सिंह, नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अणिमा सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रदीप हाँड़ी, कुमार राजेश,संजय सिंह शामिल थे।