सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक वुधवार को आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने इस वित्तीय वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण का विभागवार समीक्षा किया तथा सभी विभागीय पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य के शेष बचे लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्या पर विस्तार पूर्वक वार्ता करते हुए सभी से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। इस वित्तीय वर्ष में अब तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध विभागवार किए गए राजस्व संग्रहण की सूची निम्न प्रकार है
वाणिज्य कर आदित्यपुर अंचल- 96.15%
वाणिज्य कर चाईबासा अंचल 107.75%
परिवहन विभाग – 41.92
एम भी आई सरायकेला – 21.45%
राष्ट्रीय बचत- 144%
निबंधन सरायकेला- 104.46%
निबंधन चांडिल – 100.78%
मत्स्य विभाग – 23.43%
उत्पाद अधीक्षक101.89%
नगर निगम आदित्यपुर- 114%
नगर पंचायत सरायकेला-79.57%
नगर परिषद कपाली- 94.4%
विधुत सरायकेला- 40.42%
विधुत आदित्यपुर- 80.58%
मैप तौल- 117%
सहकारिता विभाग- 0.17%
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।