सिन्दरी / (संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) डोमगढ दामोदर नदी के किनारे बोकारो पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। करीब एक घंटे तक चली तालाशी में एनडीआरएफ के टीम को यहां भी कुछ हाथ नहीं लगा।
बोकारो पुलिस ने बताया कि रविवार को बोकारो जिले के भतुआ के पास दामोदर नदी श्मसान घाट पर तीन बच्चे पानी की तेज धारा में डूब गये थें। नदी में बहे तीनों बच्चे सेक्टर 3, सेक्टर 9 और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र बाघराय बेड़ा के रहने वाले थें। सभी बच्चें 11th के छात्र थे, कुल 9 बच्चें दामोदर नदी में नहाने के लिए गए थे। 5 बच्चें नदी के ऊपर खड़े थे, 4 बच्चे दामोदर नदी में नहाने उतरे जिसमें से तीन बच्चे पानी के तेज धारा में बह गए। जिसके बाद से ही बोकारो पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चों की तालाशी में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि आज उनके तालाशी का आखिरी दिन है। डूबे हुए तीन बच्चों में से दो का शव बरामद कर लिया गया है, पर एक बच्चे का शव अभी तक नहीं मिला है और पुलिस के अनुसार उसे ढूंढे जाने के आसार कम ही नजर आते हैं।