धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) केंदुआदीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली पट्टी खिलान धैङा निवासी रोशन गुप्ता आज सुबह फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया मृतक वही केंदुआ बाजार में पेशे से सब्जी विक्रेता थे अभी तक आत्महत्या करने की मामला सामने नहीं आई है वहीं स्थानीय लोगों ने ऐसी घटना को देखकर काफी चिंतित है
वही केंदुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया तथा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बेहाल हो गया
Categories: