भूली। (संवाददाता : मधुकांत सहाय )भूली के आज़ाद नगर वार्ड 17 में समा मैरेज हॉल में समाजसेवी खुर्शीद अंसारी के सौजन्य से एशियन द्वारिकादास जालान अस्पताल के सहयोग ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 160 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर में डॉ पी घोष, डॉ विनीत अग्रवाल, डॉ जावेद ए अंसारी, डॉ राधिका मोहन ने लोगों का परीक्षण किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व जेनरल फिजिशियन ने अपना सेवा दिया।
खुर्शीद अंसारी ने मौके पर बताया कि धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 में लगभग तीस हजार आबादी है। मगर कोई स्वास्थ्य केंद्र संचालित नही है। नगर निगम से स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा की योजना तो है मगर यहां के जन प्रतिनिधि ने कभी लोगों के स्वास्थ्य सुविधा पर ध्यान नही दिया। जिसके कारण यहां के लोगों को मामूली इलाज के लिए भी 5 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मोहम्मद रिजवान रज्जा, मोहम्मद सरवर फिरोज, रुस्तम, हसन, मेहताब, दानिश आदि का योगदान रहा है।