भूली। भूली के एडुकेशन वर्ल्ड ने जे ई ई मेंस परीक्षा में अपना परचम लहराया। एडुकेशन वर्ल्ड के छात्र अनिमेष कुमार ने जे ई ई मेंस परीक्षा में 99 . 96 फीसदी अंक लाकर पूरे देश मे 20 वां रेंक और झारखंड में रेंक 2 लाकर एडुकेशन वर्ल्ड के साथ भूली का मान बढ़ाया है।
एडुकेशन वर्ल्ड के निदेशक दीपक झा ने अनिमेष कुमार के बेहतरीन सफलता पर पुष्प गुच्छ भेंट कर भविष्य की सफलता की कामना की और बधाई दी। दीपक झा ने बताया कि अनिमेष कुमार की सफलता एडुकेशन वर्ल्ड के लिए गौरव की बात है। जे ई ई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एडुकेशन वर्ल्ड के साथ भूली और धनबाद का मान बढ़ाया है। अनिमेष कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
Categories: