धनबाद। धनबाद के खेरकाबाद में एक सादे स्वागत समारोह का आयोजन कर बालमुकुंद दीवाकर पूर्व रेलवे कोलकाता ,के उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य का स्वागत व सम्मान पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल धनबाद जिला अध्यझ लखपति सिंह, कोलियरी श्रमिक संघ के उमेश राम, सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ रवानी ,शिबू रवानी, भोलाजी, इंद्रदेव रवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र राम ने किया।
बालमुकुंद दिवाकर ने स्थानीय समस्याओं को लेकर कहा कि शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार की समस्या पर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि की घोर लापरवाही है।
बालमुकुंद दिवाकर ने स्थानीय बेरोजगारों को स्थानीय प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग में काम देने और स्थानीय लोगों को पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा जल्द बहाल करने को लेकर कुसुंडा महा प्रबंधक से लेकर बीसीसीएल के उच्च पदाधिकारी से पत्राचार कर जल्द ही समस्या का निदान करेंगे।