सिन्दरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) रविवार को सिंदरी भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद सांसद श्री पी एन सिंह से मुलाकात कर भी एस एस के आश्रितों के क्वाटर नवीनीकरण, और सिंदरी हॉस्पिटल के मुद्दे पर एक ज्ञापन दीया।
सांसद पी एन सिंह ने ज्ञापन के आलोक में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा और सभी को आश्वस्त कराते हुए कहा की किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, मैं इस विषय पर दिल्ली जाकर बात करूंगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सिंदरी फैमिली से श्री डी एन सिंह, श्री अनुपम चटर्जी, भाजपा से पूर्व नगर अध्यक्ष विजय सिंह, किसान मोर्चा के जिला संयोजक रासबिहारी पाठक शामिल थे।
Categories: