रांची धनबाद में एसडीएम द्वारा छात्राओं पर लाठी बरसाने के लेकर मामले अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा कि पूरे सोशल मीडिया की खबर के अनुसार झारखंड के धनबाद जिले में छात्र एवं छात्राओं द्वारा परीक्षाओं के विषय पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जा रहा था. नाबालिगों के विरुद्ध प्रदर्शन को रोकने के लिए एसडीएम द्वारा लाठीचार्ज किया गया.
इस लाठी चार्ज में कई नाबालिग लड़कियां गंभीर रूप से चोटिल हो गयी हैं. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने धनबाद के डीसी से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
आपको बता दें कि कल धनबाद डीसी ऑफिस के समक्ष शिक्षा मंत्री बन्ना गुप्ता उपायुक्त महोदय तथा अन्य अधिकारियों सहित कई अधिकारियों के साथ 20 सूत्री की बैठक ले रहे थे. उसी बीच जैक छात्र-छात्राएं द्वारा जारी रिजल्ट में अनियमितता की शिकायत लेकर आंदोलनरत छात्राएं डीसी ऑफिस के समक्ष मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर बात रखना चाहती थीं. पर उनकी मनसा नाकाम रही
इसी दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसायीं थी जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राएं चोटिल हो गये थे. एसडीएम खुद छात्राओं पर लाठियां भांजते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.