सरायकेला/ स्वच्छ भारत मिशन की ओर से खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके गांवों में ठोस-तरल कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में खरसावां प्रखंड अंतर्गत सीमला पंचायत के गोंदपुर गांव में ओडीएफ प्लस के तहत आच्छादित करते हुए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रुप रेखा तैयार करने,घर घर भ्रमण कर कचरा प्रबंधन के लिये लोगों को प्रेरित करने, प्लास्टीक डंपिंग सील को चिन्हित करने आदि गतिविधियों आयोजित की गई।प्रखंड समंवयक जियाउल हक ने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। कचरा प्रबंधन के लिये निकाली गयी रैली में बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां लिये गांव के लोगों को प्रोरित किया। इस दौरान मुख्य रुप से प्रखंड समंवयक जियाउल हक, सोशल मोबलाईजर जीत सिंह सोय, विमल कुमार, ग्राम प्रधान बिशु लाल माझी आदि मौजूद थे।