सरायकेला / युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय की स्वायत संस्थान नेहरू युवा केंद्र संगठन सरायकेला द्वारा 1 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सरायकेला के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता शपथ ग्रहण, सफाई अभियान, पौधारोपण, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आदि केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अगस्त को स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह, 2 और 3 अगस्त को साफ सफाई अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम तथा 4 और 5 अगस्त को घर घर जाकर जागरूकता पर्चों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा करवाया गया। केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को स्वच्छता के प्रति जागरूक तथा अपने आस पास स्वच्छता रखने जैसे काम में अपना सहयोग करने को प्रेरित करने के लिए किया गया है। महात्मा गांधी जी के गंदगी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को आयोजित करने में अभिषेक, रिंकी कोड़ा, अंकित, कीर्ति, हेमंती, मोनिका, जीतेश,सुखदेव, गुंजा, सावित्री, प्रह्लाद, दीनबंधु, बबिता, सुकरंजन, राकेश, राजीव, लक्ष्मी एवम अनिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।