धनबाद/जोड़ापोखर।असलम अंसारी।जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो जगहों पर अलग-अलग महिलाओं से बाइक सवार अपराधी ने डेढ़ लाख रुपये दिनदहाड़े छिनतई कर भाग गए। पहली फुसबंगला मछली पट्टी में मछली खरीद रही जामाडोबा डुमरी चार नंबर निवासी सुरजीत कौर से एक लाख रुपये बाइक सवार अपराधी दोपहर में लेकर भाग गए। वृद्ध महिला सुरजीत ने जोड़ापोखर थाना में इस घटना की लिखित शिकायत की है।
दूसरी घटना डिगवाडीह के सब्जी बाजार में लगभग दो बजे जोड़ापोखर रॉयल स्कूल के समीप रहने वाले ठेका मजदूर संजीत मंडल की धर्मपत्नी चंपा मंडल से 50 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिए। चंपा ने जोड़ापोखर पुलिस को बताया कि घर की मरम्मत करने के लिए डिगवाडीह स्टेट बैंक आफ इंडिया से पैसे निकाल कर आटो से घर जा रही थी ।वही डिगवाडीह सब्जी बाजार पहुँचने पर आटो धीरे होते ही दो बाइक सवार अपराधी थैला में रखे रुपये छीनने लगे। इस दौरान वह गिरकर घायल भी हो गई। इस बीच मौका पाकर अपराधी भाग निकले। जोडापोखर पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है। महिला सुरजीत ने बताया कि उनके पति स्व लक्खा सिंह का देहांत तीन माह पूर्व में हो गया था। वे बीसीसीएल लोदना एरिया के अवकाश प्राप्त कर्मी थे। बुधवार को 12 बजे बैंक आफ इंडिया से एक लाख रुपये की निकासी की थी। साथ में पुत्र बीरू सिंह, पोती प्रीति कौर भी थी। रुपये लूटकर अपराधी झरिया की और भाग गए। जोडापोखर थाना पुलिस बैंकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।