बिरनी/गिरिडीह/ बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के विराजपुर गांव के दर्जनों महिला पुरुष कार्डधारीओ ने तीन माह से अतिरिक्त राशन का गबन करने के आरोप को लेकर बिरनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में घण्टो तक बवाल काटा सभी कार्ड धारियों का आरोप था की प्रखंड के सहयोग स्वयं सहायता समूह के जन वितरण प्रणाली के डीलर तीन माह मई जून-जुलाई माह का अतिरिक्त राशन वितरण नहीं किया इस संबंध में कार्डधारीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरनी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिरनी को लिखित आवेदन सौंपा वहीं एमओ संजय शर्मा ने इस संबंध में बताया कि गंभीरता पूर्वक लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र मोदी रेखा देवी आशा देवी देवंती देवी रुपीया देवी छबीला कुमारी रजनी देवी अशोक कुमार सुषमा कुमारी पूजा कुमारी सरिता देवी राधिका मीना व राजेंद्र पंडित समेत के कार्ड धारी उपस्थित थे।