धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) सरायढेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलाकुसमा मथुरा नगर क्षेत्र वार्ड 23 में 70 घंटे से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई भी बिजली सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं किया गया है। 2 दिन पूर्व धनबाद में मूसलाधार बारिश होने के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गया था भीषण आंधी तूफान के कारण 11,000 का तार टूट कर सड़के तथा घरों पर गिर गया है ।उसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग में जाकर शिकायत दर्ज किया है और वहां की अधिकारी और कर्मचारी ने 2 घंटे के भीतर आश्वासन दिया 2 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक हो जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था अगर ठीक नहीं किया जाएगा तो वहीं स्थानीय लोग आक्रोशित होकर अगर बिजली सुचारू रूप से वितरण नहीं किया जाएगा तो बिजली विभाग में जाकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर वहां के सभी स्थानीय मौजूद थे ! सत्यम साहनी, अरविंद कुमार, जितेंद्र सिंह, विशाल, विकाश, रिंकू उपाध्य, दीपक, संजय यादव, आदि लोग उपस्थित थे !