धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाँसजोडा न०12, बाँसजोडा बाजार, गड़ेरिया बस्ती, बाँसजोडा कोलोनी, आदि क्षेत्रों मे पीट वाटर का आपूर्ति महिनों से बाधित रहने के कारण क्षेत्र की जनता बेहाल थी। बीसीसीएल प्रबंधन इस समस्या पर चुप्पी साधे हुए था।सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सेन्द्रा बाँसजोडा कोलियरी कार्यालय का घेराव किया गया था।प्रबंधन ने संयुक्त मोर्चा के नेताओं को आश्वस्त किया था कि पानी की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से 29/7/2021को एपेक्स इंजिनियरिंग के टीम सेन्द्रा बाँसजोडा क्षेत्र मे पीट वाटर की आपूर्ति बहाल करने के दिशा में जाँच कर समस्या का समाधान करेगी।गुरुवार को बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से बाँसजोडा कोलियरी के समीप बोर होल किया गया 190 मीटर पर पानी का लेयर मिला परियोजना पदाधिकारी एस माझी बोरहोल का काम अपने देखरेख में करवाया।पानी का लेयर मिलने से पूरे क्षेत्र मे खुशी का माहौल बन गई मौके पर संयुक्त मोर्चा के रामाशंकर महतो,शंकर तुरी, संतोष महतो, राजेश गुप्ता, बिनोद पासवान , राजु रवानी, राजु महतो, बबलू अंसारी, विजय यादव, कोकिल महतो आदि उपस्थित थे।सभी ने प्रबंधक को किये गये वादे को समय पर पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया।