सिन्दरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन चलवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहें युवाओं को पार्षद प्रत्याशी नृपेंन्द्र झा ने किया सम्मानित

0 Comments

सिंदरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) सिंदरी धनबाद पैसेंजर परिचालन कराने को लेकर लगभग एक हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र धनबाद डिवीजन के सीनियर डीसीएम को सौंपने वाले सिंदरी निवासी आशीष कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम को धनबाद नगर निगम वार्ड नंबर 54 के पार्षद प्रत्याशी नृपेंद्र कुमार झा द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। श्री झा ने बताया कि आशीष सिंह एवं उनकी पूरी टीम द्वारा ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर रेलगाड़ी जिन स्टेशनों पर लगती थी वहां के समीपवर्ती गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों का हस्ताक्षर भी लिया गया था और मांग पत्र रेल प्रबंधन को सौंपते हुए अविलंब ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। इस मुहिम को जून महीने के अंतिम सप्ताह से अप्रत्यक्ष रूप से अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही सभी युवाओं ने सिंदरी स्टेशन मास्टर राजकुमार जी को पौधा देकर सम्मानित किया।
युवा टीम ने सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर 1000 लोगों का हस्ताक्षर और बयान इकट्ठा किया था जो सीनियर डीसीएम को सौंपा गया था।
इसमें सक्रिय रुप से कुसमाटांड़ निवासी प्रदीप कर्मकार, सुरूंगा निवासी मोहित कुंभकार, परसबनिया तथा सिंदरी निवासी नागेंद्र रजक, विवेक देवघरिया, शुभम बाउरी, संजय शिवकुमार, सूरज पांडे, मन्नू कुमार, अंकित कुमार, रोहित कुमार, शक्ति सिंह राजपूत, आकाश शर्मा आदि शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *