धनबाद/झरिया/ असलम अंसारी। वार्ड नंबर 18 के पार्षद उम्मीदवार मोहम्मद सद्दाम हुसैन के सौजन्य से एवं निर्मला जनरल एवं कुष्ठ अस्पताल के सहयोग से रहमतगंज फलाह इंसानियत स्कूल में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन सामाजिक संस्था नमन इंडिया के अध्यक्ष पारो खान द्वारा किया गया, इस शिविर में लगभग 90 लोगों ने अपनी आँख जाँच कराया जिसमे 27 मोतियाबिंद का मरीज पाया गया, जिसे निर्मला जनरल एवं कुष्ट अस्पताल में दिनांक 30 जुलाई 2021 निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, इस कार्यक्रम में नमन इंडिया के सचिव निसार अहमद, जुबैर अंसारी, मुस्तकीम आलम, नफीस अंसारी, अख्तर आलम, साकिब अंसारी, शमीम अहमद, आदि उपस्थित थे।
Categories: