खरसावां में भाजपाईयों ने की पदयात्रा, राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

0 Comments

सरायकेला ::  खरसावां विधानसभा क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सेवा में सुधार की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पदयात्रा निकाली. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में सरायकेला-खरसावां जिला समिति ने सुबह 10 बजे राजखरसावां से खरसावां तक पदयात्रा निकाली गई. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर पदयात्रा करने के पश्चात राज्यपाल के नाम बीडीओ गौतम कुमार को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कुचाई स्थित बंद पड़े कल्याण विभाग के अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने, खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर इसे चालू करने, पीपीपी मोड़ पर खरसावां के हरिभंजा में संचालित पीएम में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना कर पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने के साथ साथ आईपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने, दितसाही में निर्माणाधीन पीएचसी को अविलंब पूर्ण कर इसे चालू करने, सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व बेड़ की व्यवस्था करने, खरसावां सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहाखरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास 11 साल पूर्व हुआ था, लेकिन अब भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. अगर समय पर पूरा हो जाता, तो कोल्हान को कोरोना महामारी से निपटने में काफी सहुलियत होती. अस्पताल पूर्ण होने पर कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम जिला के लोगों के लिए यह वरदान साबित होता.

11 साल में भी अस्पताल पूर्ण नहीं हो सका है. जो कि क्षेत्र के लोगों के लिए दुःखद स्थिति का परिचायक है पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्व काल में कुचाई प्रखंड में कल्याण विभाग की ओर से शुरू की गई कल्याण अस्पताल (मेसो अस्पताल) आवंटन के अभाव में अब बंद हो गई. अब इस अस्पताल में मरीजों का ईलाज नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में 50 बेड के साथ-साथ एक्स-रे, ईसीजी, लैब आदि की सुविधा है. हरिभंजा में पीपीपी मोड पर संचालित पीएचसी में डॉक्टर से लेकर दवा की भारी कमी है. दित्साही में पीएचसी का निर्माण कार्य दो साल से अधूरा पड़ा है. राज्य सरकार स्वास्थ्य के मामले में खरसावां के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो और उग्र आंदोलन होगा. पदयात्रा में उपरोक्त के अलावा मुख्य रुप से महिला मोर्चा की मोनिका घोष, उप प्रमुख अमित केशरी, सुधीर मंडल, मंगल सिंह मुंडा, प्रशांत महतो, होपना सोरेन, बद्री दारोगा, प्रदीप सिंहदेव, मोंटी सेनगुप्ता, मंजू बोदरा, रीता दुबे, राजेन्द्र प्रधान, नयन नायक, पिंकी मोदक, मनोज तिवारी, सुशील षाड़ंगी, प्रभा मंडल, अनीसा सिन्हा, जीतवाहन मंडल, मुजाहिद खान, मंगल जामुदा, अभिषेक आचार्य, अभिजीत दत्ता, अश्विनी सिंहदेव, रघुनाथ सिंह, विवेका प्रधान, मनोज शर्मा, प्रकाश मुखी, एवं अन्य उपस्थित रहे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *