धनबाद / ऑल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन – द ग्लोबल ने धनबाद को हरा भरा करने की पहल फिर से छेड़ी है। संस्थापक सदस्य मयंक सिंह और कोर मेंबर्स का मानना है कि अच्छी चीजों की शुरुआत सदैव घर से ही होनी चाहिए। शिक्षको और विद्यालय के प्रति अपनी आभार व्यक्त करने के लिए, वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत अपने अल्मा मेटर – डी नोबिली स्कूल से करेंगे।
30 जुलाई से 4 अगस्त तक गुलमोहर और नीम के पौधे धनबाद के सभी डी नोबिली स्कूलों में लगाए जाएंगे। नीम से शुद्धता और गुलमोहर से परिसर की सुंदरता में चार चांद लग जाएगी।
पूर्वृति छात्रों कि इस सोच को डी नोबिली स्कूलों के निदेशक फादर माइकल फर्नांडीस एस.जे. और डी नोबिली सिंदरी, कोराडीह, सीएमआरआई, मैथन, मुगमा, सीटीपीएस के प्रधानाचार्यों ने स्वागत किया।
Categories: