भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नवपदस्थापित बीडीओ का किया स्वागत, पढ़ें पूरी खबर

0 Comments

रायकेला :भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वुधवार को भाजपा खरसावां नगर अध्यक्ष नयन नायक  के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय खरसावां में प्रखंड के नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत सह अभिनंदन किया गया।मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सारंगी ने कहा कि सरकारी विभागों में स्थानांतरण एक  प्रकिया है जो कि स्वस्थ प्रशासनिक व्यवस्था का परिचायक भी है।

उन्होंने नव पदस्थापित बीडीओ गौतम कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपके  उत्तम प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता का लाभ हम खरसावां वासियों को मिलेगा विकास कार्यों में और तेज़ी आएगी।नव पदस्थापित बीडीओ गौतम कुमार नेसबों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी  सबों के प्रयास से समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ  पहुंचे।

मौके पर  उपरोक्त के अलावा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हपना सोरेन ,प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो , सांसद प्रतिनिधि  विजय महतो ,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुखी ,भाजयुमो महामंत्री विषकठ प्रधान, अनुराग सोय,सांसद प्रतिनिधि लाल सिंह सोय पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लादूराम हेंब्रम,भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जयचंद महातो आदि उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी भाजपा कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *