समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव ने जिले में झारखंड मिल्क फेडरेशन अंतर्गत डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड राज्य कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फेडरेशन लिमिटेड (JMF) से संबंधित अधिकारियों संग बैठक किया। बैठक में झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा दूध उत्पादन/प्रोसेसिंग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो को प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया।*_
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार से झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा किसानों से दूध क्रय कर उसे प्रोसेस कर बाजारों में बेचा जाता। साथ हीं किसानों से दूध क्रय कर इसका सीधा राशि भुगतान किसानों के खाते में जाता है। इनमें काफी संख्या में महिलाओं के एकाउंट खोले गए है, जिससे महिलाओं को बढ़ावा एवं आत्मनिर्भर किया जा सके।*_
वहीं झारखंड मिल्क फेडरेशन के जेनरल मैनेजर, जयदेव विश्वास ने बताया कि वर्तमान में चतरा जिले के कुल 51 गांवों से रोजाना 4000 लीटर दूध एकत्र किया जा रहा। वहीं मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण से डेयरी उद्योग के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। साथ हीं जिले के अधिक से अधिक किसानों को दूध बिक्री कर उन्हें उचित राशि का भुगतान किया जा सकेगा।*_
इसके अलावे बल्क मिल्क कूलर, मिल्क पार्लर, मिल्क कलेक्शन यूनिट, प्रोडक्ट प्रोटफॉलियो, सेल्स मार्केटिंग समेत अन्य को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। साथ हीं दूध की बढ़ती मांग को देखते हुए किस प्रकार से राष्ट्रीय डेयरी योजना के सहयोग से झारखंड मिल्क फेडरेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, इसकी पूर्ण जानकारी दी गई।*_
उपायुक्त ने जिले में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना हेतु प्रशासनिक तकनीकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ हीं जिले में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना को लेकर स्थल चयन को लेकर निर्देशित किया। जिससे जिले में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किया जा सके।*_
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सुनील कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, संतोष कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, झारखंड मिल्क फेडरेशन, जेनरल मैनेजर, जयदेव विश्वास, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डेयरी टेक्निकल सपोर्ट पदाधिकारी, झारखंड मिल्क फेडरेशन, जेनरल मैनेजर, असिटेंट मैनेजर, डीएमएफटी पीएमयू समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।